Aap bhi yaad hai mujhe...
0
आज भी याद है मुझे...
वो हंसी रात आज भी याद है मुझे...
वो हंसी लम्हे आज भी याद है मुझे...
वो बहेकते जजबात आज भी याद है मुझे
वो घुँघट को तेरा धीरे से हटाना
वो शर्मा के तेरा खुद मे सीमट जाना...
वो पलकों को उठकर तेरी झुक जाना...
आज भी याद है मुझे...
वो चेहरे को तेरे मेरे उपर उठाना...
वो होंठों का तेरे धीरे से खुल जाना...
वो पलकें झुका कर फिर तेरा मुस्कृराना...
आज भी याद है मुझे...
वो चुमना फिर मेरा माथे को तेरे...
वो सँसो का एक दम से तेज हो जाना...
वो ठंडी सी लहेर का जिस्म मे दौड़ जाना...
आज भी याद है मुझे...
वो बालों को तेरे मेरा सहेलाना...
वो मदहोसी मे सर को मेरे कंधे से लगाना...
वो झुल्फो को तेरी मेरे चेहरे पर बिखराना...
आज भी याद है मुझे...
वो लेना फिर अपनी बाँहों में तुझे...
वो हवा का भी दरम्यान से निकल जाना...
वो वक्त का जैसे वँही ठहेर जाना...
आज भी याद है मुझे...
वो होकर रूबरू तेरे पहेलू में लेट जाना...
वो आना तेरा और करीब...
वो साँसो का साँसो से टकराना...
आज भी याद है मुझे...
वो लबो का तेरे लबो से मील जाना...
वो हाथों को मेरे तेरा जोरसे दबाना...
वो होश जैसे गुम से हो जाना...
आज भी याद है मुझे...