अमर वो उनकी बलीदानी याद रहे......।
0अमर वो उनकी बलीदानी याद रहे......।
अमर वो उनकी बलीदानी याद रहे......।
सालो से सालो तक न हो बात पुरानी,
आजाद हीन्द का तीरन्गा रहे हमेशा उच्चा ।
खुशनसीब है हम जो ये तेरे जन्म हम लीये ,
यहा की मीट्टी की खुशबु,
यहा की हवाये का अपनापन ।
हर दील मे राष्टगान का सम्मान रहे.....।
अगर झुकने लगे जो तीरन्गा,
तो हम बलीदान कर दे खुद को,
सर कटा दे पर सर झुका सकते नही,
हिन्दुस्तान है सोने की चीडीया,
ईशाइ ,सिख, हिन्दु हो या मुस्लीम हम जो भी हो...
हम जहा भी रहे,
सिर्फ हिन्दुस्तानी रहे........
अमर वो उनकी बलीदानी याद रहे......।
Dedicated to
To India...MY Country