भावभीनी श्रद्धांजलि
0
भावभीनी श्रद्धांजलि!
ऑंखें भर लाईं जब पानी
अवशि याद आएगी दीदी
जिन गीतों कोआवाज दिया
अमर कर गई उनको दीदी
फिल्मी दुनिया उऋण न होगी
इतिहास रच गई बो दीदी
स्वर -संगीत सुना जिसने भी
बोलो भूलेगा क्यों दीदी ?
अनुगुंजित धरती अम्बर में
स्वर- लय संगीत अमर दीदी
डॉ जयजयराम आनंद परिवार भरूच (गुजरात)
Dedicated to
सबको दीदी के चहेतों को
Dedication Summary
दीदी की अमरता,,,,