चन्द्र ग्रहण / Chandra Grahan
1चन्द्र ग्रहण / Chandra Grahan : Here is one of the best environment poem on Special celestial trifecta phenomena taking place simultaneously Blue moon, super moon and blood moon on 31st January 2018. For the first time in 152 years, a supermoon, blue moon, and total lunar eclipse will coincide. In India their is a lot of superstition about Lunar Eclipse. The priest afraid peoples by telling them that it will harm them.
आज चन्द्र ग्रहण है आया,
खगोलशास्त्रीयों के मन में है हर्ष समाया,
डेढ़ सौ साल बाद है यह मौका आया,
लाल चांद को पृथ्वी ने है ग्रास बनाया,
ज्योतिषियों ने है जाल बिछाया,
शुभ अशुभ कह कर सबको है डराया,
सड़कों पर पसरा सन्नाटा,
जिसको देखो वह है घर भागा,
ग्रहण का है सबने हउआ बनाया,
पंडितों ने है खूब कमाया,
सारा दान-धान उनके है घर आया,
देखो कैसा खेल रचाया,
खगोल प्रेमियों और रूढ़िवादीओं में है द्वंद मचाया,
दो सोच वालों ने है दंगल का दांव लगाया।
क्योंकि आज चंद्र ग्रहण है आया