Chunavi Narebaaji
0★ चुनावी नारेबाजी ★
बड़े बड़े वादों की बदौलत लोकसभा में जीते ,
पूरा हुआ न एक भी वादा ,ढाई साल यूँ बीते ।
यू.पी. के चुनाव में अब है , कालेधन का नारा,
क्या फिर झांसे में आयेगा,भोला वोटर बेचारा?
लगता नहीं जाति के ऊपर ,फिर से वोट पड़ेगा,
वोटर भी स्याना हैअब,नहीं भेद कोई भी देगा।
हिंदू मुस्लिम आपस में,नहीं अबकी बार लड़ेगा,
फूट डालकर वोट बटोरो ,शायद ही मंत्र चलेगा?
काम करे ,वादों को निभाये , उसको वोट करो,
बहकाये में मत आओ ,अपने मन से काम करो।
जुमलेबाजी करते नेता ,नहीं इन पर ध्यान धरो,
सुन लो सबकी बातें,यूपी के हित में काम करो।
एक बार का गलत फैसला ,पाँच साल रुलायेगा,
पहले से ही पिछड़ा यूपी ,और पिछड़ जायेगा।
नारों वादों पर न जाओ,धर्म जाति भी मत देखो,
हमें विकास चाहिये पक्का,इसे सबसे आगे रखो।
-------------
-बी.डी. शर्मा ,यमुना विहार ,दिल्ली ।
Dedicated to
UP election 2017
Dedication Summary
UP election 2017