कोरोना का इफेक्ट
0
हैं उसकी इच्छा के बिना,
पत्ता भी नहीं हिलता।
वो जो करता हैं,
अच्छा ही करता है।
भगवान तूने कोने-कोने में,
कोरोना फैला दिया।
इस कोरोना ने हमे,
परिवार का महत्व सिखा दिया।
जिन्दगी की रेस में भागते-भागते,
जीना भूल गये थे हम।
आदमी को मशीन और,
मशीन को आदमी बना दिया।
मासूम बेजुबानो को मार कर,
हम अपनी भूख मिटाने लगे।
पृकृति को मार कर,
इट्टो के शहर बनाने लगे।
बड़े-छोटे का लिहाज नहीं,
अपने को राजा बताने लगे।
मगर वो ऊपर वाला,
भी कुछ कम नहीं।
एक छोटा सा वाइरस चाईना से,
भेज कर चेता दिया।
हमे lockdown कर के,
घर में बिठा दिया।
आपस में मिल-जुल कर,
प्यार से रहना सिखा दिया।
हर बात में कुछ ना कुछ भलाई है,
एक बार फिर से यह बतला दिया।
रेनू कपूर