सिर्फ कुर्सी के दावेदारों, सत्ता के दीवानों अपनी योग्यता भी थोड़ी सी बता दो यहां रो रही है कोई बच्ची, उसको ना देखकर दलगत राजनीति करने बालों दरिंदो की करतूतों को सही बताने बालों जरा अपनी योग्यता भी थोड़ी सी बता दो
चलो तुमने कर तो लिया महीनो के प्यार पर भरोसा और भाग गई उसके साथ, छोड़कर अपने मां बाप का साथ लेकिन एक पल को ये तो सोच लो क्या वो लड़का निभा पाएगा हरदम तुम्हारा साथ और क्या कोई मां बाप कर पाएंगे ऐसे अपनी बेटी पर विश्वा
एक लड़की सुलझती, उलझती सी खुद को थामे रही अंजानी राहों से दूसरो का सम्मान करती खुद को भी ध्यान में रखती एक लड़की दुनियाभर की परेशानियों में भी खुलकर हसती, खिलखिलाती एक लड़की दुनिया की चकाचौंध में रहकर भी खुद को ढ
पापा की परी हूँ मैं बेफ़िकर जिया करती हूँ मैं पापा की गोद में सिर रख कर सोया करती हूँ पापा की लाड़ली परी हूँ मैं… अब छोटी से बड़ी हुई मैं पापा की उंगली पकड कर चली मैं छोटी छोटी बातों पर रोती हूँ पापा से उम्मीद रखती ह
कल तेरी बिदाई हो जायेगी, अपनों से तू पराई हो जायेगी।... जिस आंगन में खेली बरसों, अब वहां आने से पहले सकुचाएगी। आने से पहले लेनी होगी अनुमति, और जाने की दिन तय करके आएगी। कल तेरी बिदाई हो जायेगी... हर छोटी बात मां को बता