Kaam Ki Baat
0
देश हमारा बढ़ेगा कैसे
काम धाम में पिछड़ा जो
नाम लिया कॉपी-किताब का
मुन्ना अपना बिगड़ा क्यों
मुन्ना मेरे जानो तुम
जो बनना हो अधिकारी
विद्यालय में हुयी पढ़ाई
चट से कर जाओ सारी
खूब कमाई लम्बी गाड़ी
माँ को दो सुन्दर सी साड़ी
घर-बगीचा सब होगा फिर
न कोई टेंशन न सर भारी
आएगा न लेकिन ये सब
जो जी चुराया शिक्षा से
मान ले मेरी बात को वर्ना
घर घर जा के भिक्षा ले
Dedicated to
Everyone
Dedication Summary
To all those who don't want to study. Guys study will make your future better and make you confident .