Kaise Padhne Jaaun
5पास नहीं है कॉपी बस्ता,
कैसे पढ़ने जाऊँ?
बेची चीजें, बेची खोली,
भूखी प्यासी अम्मा बोली।
माँग-माँग कर आटा चावल,
कब तक काम चलाऊँ?
कैसे ............
पापाजी को हुआ कैंसर।
सोच-सोच कर लगता है डर।
तीन दिनों से भूखे हैं सब,
दवा कहाँ से लाऊँ?
कैसे ............
पढ़ना लिखना नहीं सुहाता।
अब तो मेरे मन में आता।
आग लगा दूँ इस दुनिया को,
मारूँ या मर जाऊँ?
कैसे ..............
पास नहीं है काॅपी बस्ता,
कैसे पढ़ने जाऊँ?