Tum Bhi Bhaago Mere Bhai
0पापा-मम्मी करें लड़ाई।
हम बच्चों पर आफत आई।
जैसे हमें मारते पापा,
मम्मी पर भी छड़ी उठाई।
मम्मी भी कमजोर नहीं थी,
पकड़ी पापा जी की टाई।
दोनों लगे चीखने फिर तो,
हो गइ उसमें हाथा-पाई।
दीदी ने कुछ समझाया तो,
मम्मी दीदी पर चिल्लाई।
भागी दीदी बोली मुझसे,
तुम भी भागो मेरे भाई।
Dr. Parshuram Shukla
. All rights reserved.