Pita
1पिता है जीने का सहारा
अपने नन्हें बच्चो की आँखों का तारा
होकर पति बने बीबी का प्यारा
सदा रहें अपने मात- पिता का दुलारा
पूरी करदे सारी इच्छायें बच्चो की
सीख सदा दें अच्छो की
बुराइयों से रखें अपनों को दूर
परिवार के खुशियों के लिये भले हो कितना मजबूर
करें अपनी सारी जिंदगी कुरबान
ये है उस पिता की पहचान
इसलिये तो वह है इस संसार में महान.