हम हो गये " आजाद "
0हम हो गये " आजाद " जो दशकों पहले चले गये उनको कर कर करके याद बात बात पर दिखला देते हम "बापू' की ओकात क्योंकि हम हो गये "आजाद " सत्ता सुख की चाह में नेता हमसे करते यहां "जात पात" की बात क्योंकि हम हो गये "आजाद" मंत्री अनपढ़ ब
हम हो गये " आजाद " जो दशकों पहले चले गये उनको कर कर करके याद बात बात पर दिखला देते हम "बापू' की ओकात क्योंकि हम हो गये "आजाद " सत्ता सुख की चाह में नेता हमसे करते यहां "जात पात" की बात क्योंकि हम हो गये "आजाद" मंत्री अनपढ़ ब
ये सरकार भी गजब ढहा रही है एक तरफ जरूरतमंदो को मुफ्त में अनाज मुहैया करा रहीं हैं तो दूसरी तरफ आये दिन रसोई गैस के दाम बढ़ा रही हैं भोली-भाली जनता सरकार की कूटनीति समझ नहीं पा रहीं है कि कच्चा अनाज पकाने के लीये भि
वाह रे मेरा आधार कार्ड दुनिया को लगती हूँ प्यारी लेकिन आधार कार्ड ने खोलदिया पोल सारी पता नहीं किस घड़ी मेन आधार कार्ड बनवाया था उसमें फोटो तो फोटो नाम भी गलत आया था कही पता गलत तो कही दिनांक करने पड़ा दुबारा वही का
"आपदा में अवसर" या "अवसर पर आपदा" ? इसे हम विडम्बना कहे या फिर करे जनता के दुर्भाग्य की वंदना एक तरफ सरकार जनता पर ही अतिरिक्त टैक्स अधिभार लगा अपना खजाना भरती हैं ! और दूसरी इन्हीं पैसों से मुफ्त की बंदरबाट कर अपनी व
द कुकुर इज भुकिंग टू द मुझे अंग्रेजी की महिमा न्यारी है अंग्रेजी ही भारतवासियों को प्यारी है जिसे अंग्रेजी नही आता यह अंग्रेजी उस पर भारी है आज शार्टकट का जमाना है अंग्रेजी भाषा का हर कोई दीवाना है हम शार्टकट मे
Poemocean Poetry Contest
Good in poetry writing!!! Enter to win. Entry is absolutely free.
You can view contest entries at Hindi Poetry Contest: March 2017