गली में क्रिकेट
0पप्पू गोलू खेल रहे थे ,
गली में क्रिकेट ।
गोलू बॉलिंग कर रहा था ,
पप्पू के हाथ था बल्ला ।
गोलू ने जब फेंकी बॉल ,
पप्पू ने घुमाया बल्ला ।
बॉल एक बच्चे को लग गयी ,
मच गया हो हल्ला ।
सबने फिर उनको समझाया ,
गली में किसी को
लग सकती है चोट ,
जाकर के मैदान में खेलो ,
नहीं रहा कोई टोक ।
Ravi Ranjan Goswami
. All rights reserved.