गर्मी की छुट्टियाँ
4गर्मी की छुट्टियाँ
गर्मी की छुट्टियाँ है आयी,
बच्चों के मन को है भायी।
मौज मनाएंगे नाचेंगे गाएंगे,
मिलकर सब खुशियाँ मनाएंगे
सर्दी गई गर्मी आयी,
अपने साथ छुट्टियाँ लायी।
नानी के घर जायेंगे,
आइसक्रीम-मिठाईयां खाएंगे।
गर्मी की हो गई छुट्टी,
पढ़ाई से मिल गई सबको मुक्ति।
छुट्टियाँ जब है आती,
सभी बच्चों के मन को हर्षाती।
धमा चौकड़ी करते दिनभर,
हाँथ में ना आते पकड़।
कोई जाता अपने गांव,
कोई जाता अपने ननिहाल
कुछ बच्चे जाते पिकनिक पर,
कुछ धमाल मचाते घर पर
Well done.
Nothing wrong but last para should be in the upper part.
the style is unique and the feeling the text leaves brilliant. thank you.
Great job.
Verry nice.
Verry nice.
very nice.