28 -Nov-2019 pravin tiwari Good Night Poems 0 Comments 865 Views
छत पर बैठे अक्सर हम, आसमां को निहारा करते हैं....! चमकते हुए सितारों से, तेरी तस्वीर बनाया करते हैं....! तेरे माथे की बिंदिया में, हम चांद सजाया करते हैं....! जब मुस्कुराने लगती हो तुम, हम खुद भी मुस्कराया करते हैं....! कहते ह
27 -Nov-2019 pravin tiwari Good Night Poems 0 Comments 555 Views
चरागों की लौं जब बुझने लगी, नूर-ए-चांद से ये रात रोशन हुई..... जमी पर सितारों ने रखें कदम, नींद से आंखें जब बोझिल हुई..... खिलने लगे रात रानी के फूल, बहती हवाएं भी महकने लगी..... टिमटिमाते हुए जुगनू ओ से, ये रात और भी हसीन हुई....
मीठा गीत है लोरी लेट गईमैं पलने में मम्मी मुझे सुना दे लोरी सुनते ही कानों में गूंजें /मीठे मीठे गीत आ जाते हैं चुपके चुपके /बन जातें हैं मीत जब मैं सुनती लगते मुझको आते हैं बो चोरी चोरी जैसे ही मम्मी तुम गाती /लगता
पलने में आनंद नवीनतम संग्रह से एक लोरी लैया पैया लोरी सुन सुन आती/निंदिया लैंया पैयां स्वप्न लोक की परियां /थामें उसकी बहियाँ चलती पैयां पैयां /मम्मी लेय बलैयां ज्यों ही लेती मुनियाँ /आई उस्क्लो निंदिया लगी देख
आजा री ओ निंदिया रानी मेरी बिटिया सुला सुला जा ! देख पालने में सोई है मेरी बिटिया प्यारी, यह मेरी आँखों की पुतली घर की राजदुलारी। कहीं बीच यह जग ना जाए आ धीरे - से झुला झुला जा। यह आँगन की पावन तुलसी केसर की है क्यारी,