GRADUATION GIRL
0कोलेज करने गया मैं ग्रेजुएशन,
टाइम था 2011-12 सेशन...
आंखें मेरी करने लगी थी केप्शन,
कोलेज में वो टाईम था शो फैशन...
उस फैशन शो में इक कुड़ी पर नज़र पड़ी...
देखके उसको दिल्लगी मुझको होने लगी...
कोशिश थी कि बात करूंगा ,
पर लगा था डर मुझे सताने ...
सामने वाली बैंच पे बैठी ,
फिर टीचर आया पाठ पढ़ाने...
पाठ किया ख़त्म टीचर ने,
फिर बाहर लगा वो जाने ,
फिर खुद ही ना जाने क्यूं हंसने लगी ...
मुझको मन ही मन खुशी होने लगी...
उस फैशन शो में इक कुड़ी पर नज़र पड़ी...
देखके उसको दिल्लगी मुझको होने लगी...
आया कोलेज बाईक पर जब मैं,
नीला चश्मा वो थी पहने हुई...
चश्मा मुझसे था ज्यादा किस्मत वाला,
नाक पे उसको जगह करीबी मिली...
उतरते बाईक से देखा उसने,
नाक लगी थी वो मचोड़ने,
थोड़ा मुंह बनाकर वहां से चलने लगी...
डू यू लव मी ? ऐसा मुझसे कहने लगी...
उस फैशन शो में इक कुड़ी पर नज़र पड़ी...
देखके उसको दिल्लगी मुझको होने लगी...
:::---कवि :- नवीन कुमार मीना [ N.K.M. ]:::---
WHATSAPP NO. = 6377844869