Kaho Kahani
0कहो कहानी नानी अब तो,
बिस्तर लेटो रात हो गई.
अब ऐसी मनुहारें करना,
इतिहासों की बात हो गई.
दादी, नानी से सुनता है,
कौन कहानी, किस्से अब?
फिल्मी गीत सुनें सो जाते,
सुनें न लोरी बच्चे अब.
बच्चे चिपकें कम्प्यूटर से,
दादी खटती रहती है.
या फिर कोने में बैठी वह,
माला जपती रहती है.
Santosh Kumar Singh
. All rights reserved.