इस इक्कीसवीं सदी में भी मैं जन्मों के प्यार पर भरोसा करने वाली लड़की हूं
0
इस इक्कीसवीं सदी में भी मैं जन्मों के प्यार पर भरोसा करने बाली लड़की हूं
इस इक्कीसवीं सदी में भी मैं किसी एक की होकर रहने बाली लड़की हूं
इस इक्कीसवीं सदी में भी मैं मीरा की तरह इंतजार करने बाली लड़की हूं
इस इक्कीसवीं सदी में भी मैं रूह से किसी की होकर चलने बाली लड़की हूं
कूल होने के चक्कर मे,मै अपना अस्तित्व नहीं खो सकती
बदल रहा जमाना इस चक्कर मे, मै अपनी वफादारी नही बदल सकती
मैं कईयों की होकर अपनी शान बता ही नही सकती,
ऐसी शान मेरे लिए किसी अपमान से कम हो ही नहीं सकती
मैं सिर्फ किसी एक के लिए जीने मरने बालो में से हो सकती हूं
हां इस बात को मैं अपने लिए तो शान बना ही सकती हूं। मेघा रघुवंशी