जागना जरूरी है
0युवा तंत्र का जागना जरूरी है,
गलतियो का हमसे दूर भागना जरुरी है ।
कसकर पकडो मिले हर अवसर को,
क्योंकि समय को सही आंकना जरुरी है ।
मजबूत बना दो अपने हर कमजोर कंधे को,
क्योंकि आलोचना का बोझ सहना जरुरी है ।
अन्धेरे मे ना छोडो अपनी की हुई गलतियो को
दरिया मे बहादो उन्हे
क्योंकि उनका समुद्र मे मिलना जरुरी है ।
वापस भी अगर आय़े तो होकर शुद्ध हमे मिल जाये ।