जन्मदिन की बधाई
0आपके जन्मदिन का, दिल से बधाई देता हूॅं।
आप हॅंसती रहे, और सबको हॅंसाती रहे,
आप जो भी चाहें, सब आपको मिलती रहे,
जन्मदिन पर इसी कामना का संदेश देता हूॅं।
आपके जन्मदिन का, दिल से बधाई देता हूॅं।
आपके जन्मदिन पर, हार्दिक शुभकामनाएं देता हूॅं।
नभ के चांद-तारों को, आपको सह्रदय भेंट देता हूॅं।
पास रहे या न रहे, फूलों से प्रेम का संदेश भेजता हूॅं।
आप यूंही सलामत रहे, ईश्वर से रीकवेस्ट करता हूॅं।
आपके जन्मदिन पर, हार्दिक शुभकामनाएं देता हूॅं।
हमारा परिवार कह रहा है, आपका जन्मदिन मुबारक हो ।
रंग-बिरंगे गुब्बारे कह रहे, आपका जन्मदिन दिन रंगीन हो ।
जगमगाती मोमबत्तियां कह रही, ताउम्र आप हसीन हो ।
तालियों की गूंज मानो दे रही, आपको ईश्वर का आशीष हो ।
हमारा परिवार कह रहा है,आपका जन्मदिन मुबारक हो ।
रचयिता: डॉ. रवि भूषण सिन्हा, राॅंची, झारखंड ।
सृजन तिथि: 9 जुलाई 2021
