Janme Tulsi Das
0दोहे "श्रावण शुक्ला सप्तमी, जनमे तुलसीदास" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’)
श्रावण शुक्ला सप्तमी, दिवस आज है खास।
माँ हुलसी की कोख से, जनमे तुलसीदास।।
--
मानस के इस सन्त का, जनम दिवस है आज।
मना रहा अनुभाव से, जिसको आज समाज।।
--
मर्यादित श्री राम का, लिया सबल आधार।
मानस की महिमा सभी, करते हैं स्वीकार।।
--
अपने भारत देश में, कण-कण में श्री राम।
राम नाम के जाप से, बनते बिगड़े काम।।
--
कविवर तुलसीदास ने, दिया हमें उपहार।
दोहा-चौपाई हरें, मन के सकल विकार।।
--
जिसने सत् साहित्य का, चमन किया गुलजार।
उस हुलसी के लाल को, नमन हजारों बार।
--
जो करता है भक्ति का, जन-जन में संचार।
उसकी ही होती सदा, जग में जय-जयकार।।
