मैं तो करता हूँ ईश्वर से यही कामना
0
ना हो अपना कभी आमना-सामना।
मैं तो करता हूँ ईश्वर से यही कामना।।
.
हम रहे न रहे तू सलामत रहे,
मैं तो करता हूँ..................।
ना हो अपना कभी.............।।
तू हँसती रहे, मुस्कराती रहे।
सदा खुशियो के गीत गुनगुनाती रहे।
हां मैं करता हूँ................।
ना हो अपना कभी..........।।
.
खुश रहे सदा ही तू आबाद रहे।
रहे मण्डावर या तू इलाहाबाद रहे।
सदा बंसी चैन की बजती रहे।
मैं तो करता हूँ............।।
ना हो अपना कभी.......।
.
ना देखे तू कभी मुझको रोता हुआ।
तेरा दिल न पसीजे ये सोता हुआ ।
मई तो कर लूंगा अपना खुद ही खात्मा ।
मैं तो करता हूँ...............।।
ना हो अपना कभी.........।
.
गीत तेरे लिए ही सदा लिखते रहे ।
जबतक जीवन हमारा सलामत रहे।
करते रब से दुआ तू सदा ही सलामत रहे।
मैं तो करता ............।
ना हो अपना कभी........।
आदि शर्मा चेतन मण्डावर 7891096030
