खुदा का करिश्मा
0खुदा का करिश्मा या दुआओं का असर हो...
तुम्हीं मेरी मंजिल, तुम्हीं हमसफर हो।
तुम्हीं मेरे जीवन की शामों-सहर हो...
तुम्ही मेरे जीवन की शामों-सहर हो।।
तुम बिन कोई भाता नहीं है मुझको...
तुम बिन नज़र कुछ ना आता है मुझको...
तुम्हीं मेरी चाहत का पहला असर हो।
तुम्ही मेरे जीवन की शामों-सहर हो...
तुम्ही मेरे जीवन की शामों-सहर हो।।
नज़रे भी देखे, नज़ारे भी देखे...
अदाएँ भी देखी, इशारे भी देखे...
सबसे हंसी जिसको देखा, वो तुम हो।
तुम्ही मेरे जीवन की शामों-सहर हो...
तुम्ही मेरे जीवन की शामों-सहर हो।।
Dedicated to
Shivi