कृषि है प्रकृति की जान
0Krishi Hai Prakriti Ki Jaan: As we know farmers and agriculture is very important for any civilization to survive. This poem describe the importance of farmers and farming for our society. Today due to development of urbanization and industries the agricultural lands are going decreasing. Also the condition of farmers are becoming miserable day by day. They are committing suicide due to debt. Government is unable to do enough to help them. We should understand the importance of agriculture. Agriculture keep us near nature. We should promote agriculture by providing all basic facilities to the farmers. We should understand that only farming can fulfill the food demand of our society. This Hindi poem describe the importance of agriculture, farming and farmers very well.

आओ एक बीड़ा उठाएं मरते किसान को समृद्ध बनाएं
जिस कृषि ने पेट भरा सभी का उस कृषि ने फिर रोजगार बनाए
आओ एक बीड़ा उठाए
हर घर मे सोना चांदी भरकर देश को फिर सोने की चिड़िया बनाए
अतिथि देवो भव: के फिर गूंजे नारे आओ भाईचारे की वो मिसाल फिर भारत को बनाए।
आओ एक बीड़ा उठाए।
न फिर कोई दहेज की भेट चढे न हो किसी बेटी का रेप
आओ ये मुहिम चलाए
न फांसी पर झुलता किसान होगा न भुख से मरता कोई गरीब होगा आओ फिर वही भारत बनाए।
आओ एक बीड़ा उठाए।
धरती माँ के सौदे हो रहे मशीनी युग लाने को एक बात बता मेरे भाई क्या मशीने देगी खाने को।
प्रकृति का नाश मशीने फिर तड़पोगे शुद्ध हवा पानी को
एक बात बता मेरे भाई क्या मशीने देगी पीने को।
आओ प्रकृति को रोजगार बनाए।
आओ एक बीड़ा उठाए।
कौशिक नै तै मन की बात रख दी।
कृषि है प्रकृति का गहना
ओर कौशिक का तो बस यो कहना आओ किसान को सम्रद्ध बनाए कृषि को रोजगार बनाए और जन जीवन की जान बचाए।
आओ एक बीड़ा उठाए।
नरेन कौशिक समचाना
Dedicated to
किसान
Dedication Summary
किसान हर किसी का पेट भरता है प्रकृति की रक्षा करता है पर उसकी कोई नही सुनता
मै पुछना चाहता हू क्या भुख लगेगी तो इसान मशीने खा पायेगा अन्नदाता का अनादर कर उसे मरने को छोड़ने वाली सरकार यह कब समझेगी की ज्स भारत को विदेसी लुटने आये थे उसकी सम्रद्धी का कारण खेती था ना की मशीने। किसान और खेतो की रक्षा करे जय जवान जय किसान।