Khud Ko Aaine Mein Dekha To
1खुद को आईने में देखा तो मेरे अरमान मचल गए,
जब मेरा अक्स मेरा वजूद सब "तुम" में बदल गए,
.
जो तुम्हें यूँ देखा तो खिल आई हमारे होठों पे हँसी,
और हमारी आँखों के गिरते हुए आँसू भी संभल गए,
.
हमारा दिल रूठ गया था तेरी बेरुखी से ऐ ज़ालिम,
लेकिन तूने देखा एक बार प्यार से तो हम बहल गए,
.
अपनी मोहब्बत से तूने जो हमें कर दिया मदहोश,
ये देखकर तो पूरी दुनिया के आशिक जैसे जल गए.......
.
