मैं हूं ।
1
आंखे बंद करो, मैं तुम्हारे साथ हूं ।।
बांहे पसारो, महसूस करो ,
मैं तुम्हारे पास हूं।
तेरे दर्द का मर्ज़ बन न चाहूं।
तेरी ऐसी आस हूं।
तेरी हर तड़प की राहत हूं,
मैं तेरा खास हूं ।।
✿
तेरा ही साया हुआ, तेरी हर सांस में समाया हूं।
तेरे लबों का एक मीठा सा एहसास हूं ,
ना बुझ सकने वाली भी प्यास हूं ,
तेरी आंखो की चमक हूं,
तो कहि तेरे गालो का ठंडा सा एहसास हूं।
✿
तेरी खुली झुल्फो में हवा का पैगाम हूं ,
तो तेरी धड़कनो में बसने वाला प्यार हूं,
रस्ता ना भटक जाए, तो मार्गदर्शक हू,
कदम् लड़खड़ा न जाए तो सहारा हूं ,
जो हूं जैसा हूं , अच्छा हूं बूरा हूं ,
मैं तुम्हारा हूं ।
-निखिल