मैं तुझे कल कॉल करता हूं।
0मैं तुझे कल कॉल करता हूं,
अभी थोड़ा काम में व्यस्त हूं,
अपनी ही उलझनों से त्रस्त हूं,
इस बार के लिए लफ्ज़ों को उधार करता हूं,
मैं तुझे कल कॉल करता हूं,
मुझे पता है तू क्या कहेगा,
ना जवाब दिया तो फिर मुझे फोन करेगा,
मगर अभी नहीं जवाब नहीं दे सकता,
इसीलिए तेरी काॅल हर बार काट देता हूं,
मैं तुझे कल कॉल करता हूं,
बातें बहुत है कहने को मगर यह देश थोड़ा अजीब है,
तुझ जैसा कोई यहा मिलता, ऐसा कहा मेरा नसीब है,
डॉलर कमा रहा हूं, ये सब जानते हैं,
मगर मेरा कीमती वक्त कैसे लूट रहा है,
अपनो के बिना, वो कहा जानते हैं,
तू मेरा दोस्त है अमबालवी थोड़ा सब्र करना,
खो जाएगा इक अज़ीज वरना,
तुझे रहता है इंतजार मुझसे मिलने का,
इस बात का मैं इहितराम करता हूं,
मैं तुझे कल पक्का कॉल करता हूं।
