मीठा गीत है लोरी
0
मीठा गीत है लोरी
लेट गईमैं पलने में
मम्मी मुझे सुना दे लोरी
सुनते ही कानों में गूंजें /मीठे मीठे गीत
आ जाते हैं चुपके चुपके /बन जातें हैं मीत
जब मैं सुनती लगते मुझको
आते हैं बो चोरी चोरी
जैसे ही मम्मी तुम गाती /लगता बजे सितार
वेश कीमती फना देती /हीरा मोती हार
चुपके से आ जाती निंदिया
गीत लगें ज्यों मीठी लोरी
Dedicated to
सभी प्रबुद्ध पाठकों को
Dedication Summary
MOTIVATIONAL POEM