Aazadi...
0लम्हें की चिँगारी को आग मे बदलना सीखो,
ज़िन्दगी में खुद की वजह ढूँढना सीखो,
ये वक्त तुम्हारा ही है, जो किसी ने छिन लिया है,
अपनी आज़ादी की लड़ाई अब तुम भी लड़ना सीखो।
.
.
पनाह दो सपनो को अपने दिलो में,
तुम खुद में ही अपनी एक शान हो ।
एक और, एक और मौका दो खुद को,
ताकि सर आँखो पे सारा जहां हो ।
धड़कनों की धुन बनाकर जीत के गीत गुनगुनाओ,
बंधे पंखो को खोलकर खुले आसमान मे उड़ना सीखो,
अपनी आज़ादी की लड़ाई अब तुम भी लड़ना सीखो।
Dedicated to
To Everyone..