मुझको तुझ संग
0POEM :- मुझको तुझ संग
POET :- N.K.M. [ +916377844869 ]
LYRICS :-
:::::::: INTRO PART :::::::::::::::::::
आ भीग ले...
तू मेरे संग...
बारिश की गलियों को ना करो तंग
आसमां सोचे डालूं कौन सा मैं रंग
ना लगे इश्क में हम दोनों को जंग
*****************************
:::::::: CHORUS PART ::::::::::::::
आ छीन ले मेरे सारे तू रंग
रहे ना कुछ मेरा कुछ भी यहां
मिलना इस बारिश में मुझ को तुझ संग
मुझको तुझ संग...
*****************************
:::::::: VERSE :- 1 PART ::::::::::::::
ये जो हाल है मेरा ,
बदहाल है...
सोच ना पाऊं कुछ भी ,
जंजाल है...
रात भी है घुटती मेरी,
बारिशों का इंतजार है...
आए ना मुझको किसी पे यकीन,
तू ही मेरा आधार है...
साथ तेरा रहे हमेशा,
रहूंगा मैं तुझ संग...
*****************************
:::::::: CHORUS PART ::::::::::::::
आ छीन ले मेरे सारे तू रंग
रहे ना कुछ मेरा कुछ भी यहां
मिलना इस बारिश में मुझ को तुझ संग
मुझको तुझ संग...
*****************************
:::::::: VERSE :- 2 PART ::::::::::::::
इन बादलों से मैंने कह दिया है
अपने दर्द को मैंने बयां कर दिया है
बारिशों की चाहत में सब फना कर दिया है
बारिशों की बूंदों में तेरा नाम रख दिया है
साथ तेरा रहे हमेशा,
रहूंगा मैं तुझ संग...
*****************************
:::::::: CHORUS PART ::::::::::::::
आ छीन ले मेरे सारे तू रंग
रहे ना कुछ मेरा कुछ भी यहां
मिलना इस बारिश में मुझ को तुझ संग
मुझको तुझ संग...
*****************************