सेहत बनाओ सेहत बनाओ !!
2गौरया आती मेरे घर, दाना खाती पेट भर , तुम भी प्यारे अनाज खाओ , जंक फूड से कर के कट्टी , सेहत बनाओ सेहत बनाओ !! अंकिता सिंह Luck now up
गौरया आती मेरे घर, दाना खाती पेट भर , तुम भी प्यारे अनाज खाओ , जंक फूड से कर के कट्टी , सेहत बनाओ सेहत बनाओ !! अंकिता सिंह Luck now up
जनवरी गयी , फरवरी भागे , मार्च बुनेंगे , इम्तिहान के धागे , पढ़ लो बच्चा मन लगा के !!
प्यारे प्यारे बंदर मामा, स्कूल जाने में करते क्यों ड्रामा, चलो उठो अब मुहँ न फुलाओ, स्कूल जाओ स्कूल जाओ! प्यारे प्यारे बंदर मामा , स्कूल जाने में करते क्यों ड्रामा , चलो अपना बस्ता उठाओ , स्कूल जाओ स्कूल जाओ !! © Ankita singh Luc
आ जा बिल्ली म्याऊँ म्याऊँ । तुझे मैं दूध मलाई खिलाऊँ । तू चुपके चुपके आती है । सारा दूध पी जाती है । मैं बुलाऊँ तो भाग जाती है ।
शेर लोमड़ी ,भालू ,बंदर ,बल्ला लेकर आये | और सभी ने मिलकर पूरे,रन उन्नीस बनाये | फिर छोटी चींटी रानी ने ,मारा ऐसा छक्का | शेर ,लोमड़ी ,भालू ,बंदर ,सारे हक्का-बक्का |
Poemocean Poetry Contest
Good in poetry writing!!! Enter to win. Entry is absolutely free.
You can view contest entries at Hindi Poetry Contest: March 2017