ओ मेरे गणपति महेश
0
ओ मेरे गणपति महेश
तेरी जय हो गणेश
कर तु जग का भला
मिटा सब तु द्वेष
ओ मेरे गणपति महेश
तेरी जय हो गणेश
हर सुख का शुभारम्भ तु
अंत तु ही है
सुख तु
सुख का कारण तु ही है
खुशियों की हर वजहा
तु ही है
ओ मेरे गणपति महेश
तेरी जय हो गणेश
कर तु जग का भला
मिटा सब तु द्वेष
जहां भी देखु
तु ही है
परिवार का अंश
तु ही है
हर घर मे
खुशियाँ भरता तु ही है
इस दुनिया का कल्याण करता
तु ही है...
ओ मेरे गणपति महेश
तेरी जय हो गणेश
कर तु जग का भला
मिटा सब तु द्वेष