पालघर अब बर्दाश्त नहीं!
0
बहुत हुआ अब शास्त्र पढ़ाना
बहुत हुआ अब धर्म ज्ञान
जो बचना है तुझको ऐ हिन्दू
कर तैयारी ये है महासंग्राम
तुझे बचाने को कृष्ण नहीं अब आएंगे
देवी माँ काली का रूप नहीं दिखलायेंगी
परशुराम सा तेज भाल पर है तेरे
उठा शस्त्र कर गर्जन घोर
हिल जाये दुश्मन चहु और
बन चंडी का रूप कर दे दानव का सर्वनाश
परुशराम का रक्त तेरे रगो में दिला विशवास
अब और नहीं होना चाहिए निरर्थक रक्त पात
हे साधु बन जा अब सशत्र और जा कर विनाश
जा कर विनाश
जा कर विनाश
जा कर विनाश
दुष्टों का कर सर्वनाश
लिखित- संदीप कुमार
२०.०४.२०२०