Promise Day (Pratigya Diwas)
0प्रॉमिज-डे (प्रतिज्ञा दिवस)
प्रण करने का बन रहा, आज सुखद संयोग।
सदा प्रतिज्ञा में बँधो, होगा नहीं वियोग।।
--
सोच-समझ कर बोलिए, वाणी है अनमोल।
अपने वचनों को सदा, तोल-तोल कर बोल।।
--
हाड़-मांस की जीभ को, कभी न देना छूट।
रसना ही तो डालती, सम्बन्धों में फूट।।
--
प्रतिज्ञा के पर्व पर, देना मत सन्ताप।
चमक-दमक की भीड़ में, बिछड़ न जाना आप।।
--
बेमन से देना नहीं, वचन किसी को मित्र।
जिसमें तुम रँग भर सको, वही बनाना चित्र।।
