चलो तुमने कर कर तो लिया महीनो के प्यार पर भरोसा
0
चलो तुमने कर तो लिया महीनो के प्यार पर भरोसा
और भाग गई उसके साथ, छोड़कर अपने मां बाप का साथ
लेकिन एक पल को ये तो सोच लो
क्या वो लड़का निभा पाएगा हरदम तुम्हारा साथ
और क्या कोई मां बाप कर पाएंगे ऐसे अपनी बेटी पर विश्वास
सिर्फ तुम अपनी जिंदगी ही खराब नही कर रही हो
तुम खराब कर रही हो अपनो का विश्वास और आस पड़ोस की बेटियो का भविष्य भी
मैं मानती हूं तुम्हारी बात, तुम्हे चाहिए जीवनसाथी चुनने का अधिकार
अपने अधिकार के लिए लड़ना ज्यादा अच्छा है शायद, भागने से तो ज्यादा अच्छा है ही
तुम्हारी खुशियों से ज्यादा कुछ मायने नही रखता तुम्हारे मां बाप को
एक बार उनको अपनी खुशियां, अपनी पसंद बताकर तो देखो
अपना अधिकार मांगकर तो देखो
तुम दुर्गा हो, तुम लड़ो, भागो मत। मेघा रघुवंशी