सफाई का अभियान
1सफाई का अभियान / Safai Abhiyan : This hindi poem describe the challenges for clean India mission or Swachch Bharat Abhiyan (Safai Abhiyan). Peoples are unable to understand their responsibilities and duties to give their contribution to clean India mission. They think that it is only government's responsibility to make the clean India mission successful.
चाँद पे पहुँच गया यान
लेकिन धरती पे नही है,
सफाई का नाम।
अभियान तो कई चले है
लेकिन नही करते
लोग उसका मान
खुले आम करते मनमानी
कूरा-करकट को
रोड पे फैकने की ठानी
कचरा पेटि रहता फिर भी
नही करते उसमें कचरा दान
इधर उधर फैंक कर करते हैं
धरती माँ का अपमान
जानवरों के चरने से प्लास्टिक
पेट में चली जाती है
फिर भयंकर रोग उत्पन्न कर
गौ माता को तरपाती है
जनता को कुछ करना नही आता
सिर्फ सरकार को अपनी
जिम्मेदारी गिनवाता
ममता रानी
Awwwh, I loved this one.
It was so beautiful and sweet..