शिक्षक के कार्यकाल का अंतिम दिन
1Shikshak ke Karyakaal ka Antim Din: "Last Working Day of a Teacher" is one of the best farewell poem for school or college teacher. In this poem teacher flash back his life. He remembered the time spent with student, colleagues and school. He remembered his busy schedule for school activities like PTM (Parent Teacher Meeting), Exhibitions, Checking the homework and exam copies of students etc.
शिक्षक के कार्यकाल का अंतिम दिन
(farewell poem)
----------------------
ममता भारद्वाज "मधु " द्वारा रचित कविता
-------------------------
काश,
समय का पंहिया घूम जाये,
नियुक्ति का दिन ढूंढ लाये |
एक नया आगाज़ हो,
लेकिन उसमे आज न हो |
मित्र-मण्डली से हो मीठी तकरार,
हो मासूम बच्चों का प्यार |
हो वही मेले की रौनकें,
प्रदर्शनी की व्यस्तता।
वे पीटीएम के मेल -मिलाप,
वही सुबह की भाग -दौड़,
पहले अंगूठा लगाने की हौड़।
कॉपियां दिखती अपार,
बच्चों पर परीक्षा का बुखार।
जीवन में ऐसे छा गए सब,
अंतर्मन में समां गए सब ।
जिया जो हमने वक्त संग,
है जीवन का अभिन्न अंग।
काश,
फिर वही सुर,वही साज हो,
अब फिर वही आगाज़ हो ।
लेकिन उसमें न "आज "हो|
लेकिन उसमें न "आज" हो ।।
----------------
पढ़ने के लिए धन्यवाद ।
Dedicated to
सभी शिक्षकों को समर्पित।
nice poem.....