RadhKrishanan-Krishna Ka Adbhut Sayong
2राधाकृष्णन-कृष्ण का, है अद्भुत संयोग।
दोनों का है जन्मदिन, पड़ा अनोखा योग।।
--
आता है शिक्षक दिवस, एक साल के बाद।
गुरुओं के सम्मान की, हमें दिलाने याद।।
--
राधाकृष्णन आपको, नमन हजारों बार।
शिक्षक-दिन का दे दिया, भारत को उपहार।।
--
धन्य हुए गुरुजन सभी, पाकर यह सौगात।
आओ सब मिल कर करें, अध्यापक की बात।।
--
जो कहलाता था कभी, प्रभु से अधिक महान।
आज घटा क्यों देश में, उस शिक्षक मान।।
--
अध्यापकदिन पर सभी, गुरुवर करें विचार।
बन्द करें अपने यहाँ, ट्यूशन का व्यापार।।
--
छात्र और शिक्षक अगर, सुधर जाएँगे आज।
तो फिर से हो जाएगा, उन्नत देश-समाज।।

Dedicated to
To Radhkrishnan on Teachers day
Dedication Summary
This year (2015) Teacher's day and Shri Krishan Janamastmi are falling on same day. (5 september 2015)
Teacher's day पर यह बहुत सुनदर कविता है।रचनाकार को मेरे तरफ से ढेर सारा धनयवाद एवम साधुवाद।.