Tera Ehsaas
0जब जब तेरा एहसास मुझको छूता है,
ना जाने फिर इस दिल को क्या होता है,
.
संग मेरे हँसने लगते हैं सारे सितारे भी,
और ये बादल भी मुझे देख कर रोता है,
.
तेरी याद में मेरे साथ जागती हैं रातें भी,
और मेरा हर आँसु चाँद को भिगोता है,
.
तेरे करीब आने से बढ़ जाती है बेकरारी,
पर तुझसे दूर होते ही ये मन चैन खोता है,
.
तू रहता है मौजूद हर पल मेरे ख्यालों में,
मुझे सोच कर तू भी रातों को नहीं सोता है.....