वक्त बड़ा बेगैरत है
0
वक्त बड़ा बेगैरत है
वक्त बड़ा बेगैरत है
हमेशा साथ छोड़ जाता है
कभी अच्छा बनकर तो
कभी बुरा बनकर
जिंदगी घुमा जाता है ।
वक्त बड़ा बेवफा है
इंसानो को बदल जाता है
कभी अपनों को पराया तो
कभी परायो को
अपना बनाता है ।
वक्त निकल जाये तो
यादें बन जाता है
गुजरता वक्त
सच्चाई दिखाता है
आने वाला वक्त
आशाएं बंधाता है ।
वक्त को पकड़ने की
कोशिश ना करना
रेत की तरह हाथ से
फिसल जाता है ।
बुरा वक्त है तो
गुजरने में भी वक्त लगाता है ।
वक्त अगर साथ है
तो किस्मत बदल जाता है ।
वरना वक्त आने पर शरीर भी
साथ छोड़ जाता है
सांसे रुक जाती है
पर वक्त नहीं रुकता ।
वक्त बड़ा बेगैरत है
हमेशा साथ छोड़ जाता है
सुनील